Online Meaning in Hindi- ऑनलाइन का हिंदी अर्थ

Online Meaning in Hindi- ऑनलाइन का हिंदी अर्थ

Online Meaning in Hindi, ऑनलाइन का मतलब हिंदी में, Online शब्द का हिंदी में क्या मतलब होता है , इसके बारे में आज हम जानकारी लेने वाले है ?

आपने कई लोगो में मुह से सुना होगा यार आज मेरा ऑनलाइन काम है, मै ऑनलाइन काम करता हु, रात में मै फेसबुक पर ऑनलाइन आऊगा या फिर मै whastsapp पर ऑनलाइन आकर मेसेज करूँगा | तो आज हमे online इस शब्द का हिंदी में मतलब पता करने वाले है |

Online Meaning in Hindi

ऑनलाइन का मतलब होता है , कंप्यूटर या इन्टरनेट से सीधे संचार , संपर्क में होना  |

या फिर मोबाइल और इन्टरनेट से सीधे संपर्क, संचार में होना इसको ही ऑनलाइन कहा जाता है |

Line पर होना, किसी भी एप्लीकेशन में इन्टरनेट के माध्यम से active होना, इसको भी हम ऑनलाइन ही कहते है |

Online & Offline Meaning:

जब कोई व्यक्ति इंटरनेट, कंप्युटर या नेटवर्क से जुड़ा हो तब उस व्यक्ति को ऑनलाइन हैं यह कह सकते हैं. जब कोई व्यक्ति इंटरनेट,कंप्युटर या नेटवर्क के संपर्क मे न हो तो ऐसी स्तिथि मे उस व्यक्ति को ऑफलाइन हैं कह सकते हैं|

Online Meaning in Hindi- ऑनलाइन का मतलब हिंदी में

तो चलिए इसको कुछ उधाहरण के जरिए समझते है |

1.तुम whatsapp पर ऑनलाइन आते ही मुझे विडियो कॉल करना |

2.क्या तुमे फेसबुक पर ऑनलाइन रहोगे |

3.सभी छात्र अपना रजिस्ट्रेशन स्कूल की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन करवा ले |

4.सुरेश ने इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अपना टैक्स फाइल कर दिया |

5.कोरोना काल में सभी छात्रों के ऑनलाइन क्लास होते थे |

6.ऑनलाइन banking की मदद से हम किसी भी और कही पर भी पैसे भेज सकते है |

 

तो दोस्तों अगर आपको online इस शब्द का हिंदी मतलब समझ आ गया है तो, इसको आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और हमारा Youtube Channel subscribe करना ना भूले | साथ ही हमारा telegram चैनल जरुर ज्वाइन कर ले |


No comments:

हेल्लो, रीडर आपका कमेंट हमारे लिए बहुत महत्र्वपूर्ण है.

कमेंट करते समय कुछ नियमो का पालन करे.


1. एक बार कमेंट करने के बाद वो कमेंट आपको तब तक नहीं दिखाई देगी, जब तक हम उसको approve करते है. इसलिए वही कमेंट दोबारा ना करे.

2. कमेंट में लिंक ऐड ना करे.

3. अगर आप अपना नॉलेज हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो यहाँ से कर सकते है.
तब तक आप हमारे youtube चैनल पर जाकर इसके विडियो देख सकते है |
Hindi Sawal Jawab Youtube Channel