And Meaning in Hindi: एंड का हिंदी मतलब क्या होता है ?

And Meaning in Hindi:  एंड का हिंदी मतलब क्या होता है ?

And Meaning in Hindi, एंड को हिंदी में क्या बोलते है? And का हिंदी अर्थ मतलब क्या है ? एंड यह इंग्लिश शब्द हम अपने रोज की दिनचर्या में कई बार इस्तमाल करते है | आज हम इसी के बारे में जानकारी लेने वाले है की एंड का हिंदी मतलब क्या होता है ?

And Meaning in Hindi

और,

तथा,

तब,

उसके बाद,

परिणामत:

एव,

 

एंड का इस्तमाल आम तौर पर दो शब्द, दो बाते या फिर दो चीजो को जोड़ने के लिए किया जाता है | जैसे Ramesh and Suresh are very close friends. तो इसको और अच्छे से समझने के लिए हम कुछ उधाहरण देखते है |

 

 1.He can speak both English and French very well.

वह अंग्रेजी और फ्रेंच दोनों अच्छी तरह से बोल सकता है।

 

2.He likes geography and history.

उसे भूगोल और इतिहास पसंद है।

 

3.I always have coffee and toast for breakfast.

मैं हमेशा नाश्ते में कॉफी और टोस्ट लेती हूं।

 

4.The bank opens at 9 a.m. and closes at 3 p.m.

बैंक सुबह 9 बजे खुलता है और दोपहर 3 बजे बंद होता है।

 

5.I have a lot of money and enough time to use it.

मेरे पास बहुत पैसा है और इसका इस्तेमाल करने के लिए पर्याप्त समय है।

 

And इस शब्द का हिंदी मतलब समझ आ गया है तो, इसको आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और हमारा Youtube Channel subscribe करना ना भूले | साथ ही हमारा telegram चैनल जरुर ज्वाइन कर ले |

No comments:

हेल्लो, रीडर आपका कमेंट हमारे लिए बहुत महत्र्वपूर्ण है.

कमेंट करते समय कुछ नियमो का पालन करे.


1. एक बार कमेंट करने के बाद वो कमेंट आपको तब तक नहीं दिखाई देगी, जब तक हम उसको approve करते है. इसलिए वही कमेंट दोबारा ना करे.

2. कमेंट में लिंक ऐड ना करे.

3. अगर आप अपना नॉलेज हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो यहाँ से कर सकते है.
तब तक आप हमारे youtube चैनल पर जाकर इसके विडियो देख सकते है |
Hindi Sawal Jawab Youtube Channel