Domain Meaning In Hindi

 

Domain Meaning In Hindi

डोमेन का हिंदी अर्थ मतलब:

ज्ञानक्षेत्र
जागीर
प्रदेश
शासन-क्षेत्र
विचार-सीमा
क्षेत्र
अधिकार क्षेत्र
इलाका
अनुक्षेत्र


डोमिन का अर्थ इलाका या के अधिकार क्षेत्र होता है।

इनका मतलब इंटरनेट से जुड़ा लेना है तो इसका मतलब होता है वेबसाइट का एड्रेस यानी वेबसाइट का पता।


इंटरनेट पर कई बार domain name इस शब्दों को देखा होगा , डोमेन नेम इसका अर्थ होता है वेबसाइट का पता.


इंटरनेट पर कई सारी डोमेन नेम प्रोवाइड करने वाली कंपनियां मौजूद है ।


जैसे : Godaddy, Bigrock, Hostinger

अगर आपको इंटरनेट पर किसी भी वेबसाइट को ढूंढना है तो उसके लिए आपको उस वेबसाइट का डोमेन नेम पता होना जरूरी होता है।

हर एक वेबसाइट का अपना-अपना यूनिक डोमेन नेम होता है इससे इंटरनेट पर उस वेबसाइट को ढूंढना बहुत आसान हो जाता है।


अगर आप भी अपनी खुद की वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको डोमेन नेम खरीदना पड़ता है। Domain नेम के साथ डोमेन एक्सटेंशन भी खरीदना पड़ता है।


जैसे .com, .org,.in

www.hindisawaljawab.com तो इसमे www याने वर्ल्ड वाईड वेब होता है ।
Hindi sawal jawab Domain का नाम होता है और .com extension होता है ।


Domain meaning in marathi

विचारक्षेत्र किंवा कार्यक्षेत्र
राजाच्या अगर सरकारच्या हुकमतीखालील सर्व प्रदेश


Domain Meaning In Hindi से जुड़ा अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट पर पूछ सकते हैं अगर हमारा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमारा यूट्यूब चैनल @hindisawaljawab सब्सक्राइब करना ना भूले।

No comments:

हेल्लो, रीडर आपका कमेंट हमारे लिए बहुत महत्र्वपूर्ण है.

कमेंट करते समय कुछ नियमो का पालन करे.


1. एक बार कमेंट करने के बाद वो कमेंट आपको तब तक नहीं दिखाई देगी, जब तक हम उसको approve करते है. इसलिए वही कमेंट दोबारा ना करे.

2. कमेंट में लिंक ऐड ना करे.

3. अगर आप अपना नॉलेज हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो यहाँ से कर सकते है.
तब तक आप हमारे youtube चैनल पर जाकर इसके विडियो देख सकते है |
Hindi Sawal Jawab Youtube Channel