2000 Rupee Note Banned Update RBI News

 

RBI 2000 Rupee Note : बंद हो गया रुपए 2000 का नोट


2000 Rupee Note Banned Update RBI News


2000 Rupee Note Banned Update RBI News


केंद्रीय रिजर्व बैंक 2,000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने लेगा लेकिन यह वैध मुद्रा बनी रहेगी।

रिजर्व बैंक ने बैंकों को 30 सितंबर, 2023 तक 2,000 रुपये के नोट जमा करने और बदलने की सुविधा देने को कहा है।

इसके साथ ही केंद्रीय रिजर्व बैंक ने बैंकों से 2,000 रुपये का नोट देना तत्काल प्रभाव से बंद करने को कह दिया है।


rbi 2000 rupee note News:


दोस्तो अगर आपके पास भी रुपए 2000 के नोट है तो वो आज याने 19 मई 2023 से लीगल टेंडर नही रहा।लेकिन आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है, आप उन 2000 Rupee के नोट को बैंक में जाकर बदलवा सकते है।


आप एक बार में 20000 रुपए तक ही नोट बदलवा सकते है । 30 सितंबर, 2023 तक 2,000 रुपये के नोट जमा कर के इसको बदलवा सकते है।

लेकिन आज के बाद एटीएम, और बैंक से पब्लिक सर्कुलेशन में यह नोट बंद हो जाएंगे।


आरबीआई RBI ने सभी बैंकों को तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के बैंक नोट जारी करने से रोकने की सलाह दी है.


2000 Rupee Note Banned


2017 के बाद से 2000 रुपए के नोट छापने ही बंद कर दिए गए थे । लेकिन अब आप इस नोट को 30 सितंबर 2023 तक इसको मार्केट में इस्तमाल कर सकते है ।


Join Telegram for more updates 

No comments:

हेल्लो, रीडर आपका कमेंट हमारे लिए बहुत महत्र्वपूर्ण है.

कमेंट करते समय कुछ नियमो का पालन करे.


1. एक बार कमेंट करने के बाद वो कमेंट आपको तब तक नहीं दिखाई देगी, जब तक हम उसको approve करते है. इसलिए वही कमेंट दोबारा ना करे.

2. कमेंट में लिंक ऐड ना करे.

3. अगर आप अपना नॉलेज हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो यहाँ से कर सकते है.
तब तक आप हमारे youtube चैनल पर जाकर इसके विडियो देख सकते है |
Hindi Sawal Jawab Youtube Channel