what is surrogacy meaning in hindi

 what is surrogacy meaning in hindi

दोस्तों आज कल मूवीज, या फिर टीवी पर आपने surrogacy इस शब्द को काफी बार सुना होगा, लेकिन क्या आप सरोगेसी का मतलब जानते है, अगर नहीं तो चलिए इस पोस्ट में हम आपको surrogacy के बारे में जानकारी देने वाले है |

what is surrogacy meaning in hindi :

जो औरत अपनी कोख में दूसरे का बच्चा पालती है, वो सरोगेट मदर कहलाती है. सरोगेसी में एक महिला और बच्चे की चाह रखने वाले कपल के बीच एक एग्रीमेंट किया जाता है.

इसके तहत, इस प्रेग्नेंसी से पैदा होने वाले बच्चे के कानूनन माता-पिता वो कपल ही होते हैं, जिन्होंने सरोगेसी कराई है |

सरोगेसी को आम भाषा में किराए की कोख भी कहा जाता है, यानी बच्चा पैदा करने के लिए जब कोई कपल किसी दूसरी महिला की कोख किराए पर लेता है, तो इस प्रक्रिया को सरोगेसी कहा जाता है|

सरोगेसी में सरोगेट मदर के शरीर में आर्टिफीशियल तरीके से होने वाले पिता के शुक्राणु डाले जाते हैं.

 



Tags:

सरोगेसी में कितना खर्च आता है,

सरोगेसी क्या है wikipedia,

सरोगेसी क्या है in marathi,

सरोगेट मदर मीनिंग इन हिंदी,

सरोगेसी क्या है in english,

सरोगेट मदर कांटेक्ट नंबर,

सरोगेट मदर हॉस्पिटल,

सरोगेसी के प्रकार,

No comments:

हेल्लो, रीडर आपका कमेंट हमारे लिए बहुत महत्र्वपूर्ण है.

कमेंट करते समय कुछ नियमो का पालन करे.


1. एक बार कमेंट करने के बाद वो कमेंट आपको तब तक नहीं दिखाई देगी, जब तक हम उसको approve करते है. इसलिए वही कमेंट दोबारा ना करे.

2. कमेंट में लिंक ऐड ना करे.

3. अगर आप अपना नॉलेज हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो यहाँ से कर सकते है.
तब तक आप हमारे youtube चैनल पर जाकर इसके विडियो देख सकते है |
Hindi Sawal Jawab Youtube Channel