हरमनप्रीत कौर क्रिकेटर बायोग्राफी रिकॉर्ड पति मैरिज instagram


Harmanpreet Kaur

हरमनप्रीत कौर एक भारतीय क्रिकेटर हैं। वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए ऑलराउंडर के रूप में खेलती है |
खेल मंत्रालय द्वारा वर्ष 2017 में क्रिकेट के लिए प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था|
हरमनप्रीत कौ का जन्म ८ मार्च १९८९ को पंजाब के मोगा में हुआ था |

Harmanpreet Kaur - हरमनप्रीत कौर बायोग्राफी इन हिंदी :

पूरा नाम- हरमनप्रीत कौर भुल्लर
जन्म- 8 मार्च 1989 (आयु 29) मोगा, पंजाब, भारत
बल्लेबाजी की शैली- दाहिने हाथ से बल्लेबाजी
गेंदबाजी -दाहिने हाथ से मीडियम fast
भूमिका- All Rounder
हरमनप्रीत कौर instagram :Harmanpreet Kaur (@harmannpreet_kaur)

हरमनप्रीत के रिकॉर्ड्स

हरमनप्रीत जिन्होंने 2 टेस्ट, 86 महिलाओं की एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और भारत के लिए 77 ट्वेन्टी-२० अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले है |

हरमनप्रीत कौर भारत की पहली महिला खिलाड़ी हैं जिसने टी20 इंटरनेशनल में शतक ठोका है. उन्होंने मिताली राज के 97 रन के स्कोर को पीछे छोड़ा |

हरमनप्रीत कौर वर्ल्ड टी20 में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला कप्तान हैं. वैसे यह कारनामा करने वाली वो दुनिया की महज तीसरी कप्तान हैं |

हरमनप्रीत कौर ने वर्ल्ड टी20 में भारत की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है |

इससे पहले उन्होने साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ 77 रनों की पारी खेली थी|

हरमनप्रीत कौर टी20 इंटरनेशनल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली भारतीय खिलाड़ी हैं. हरमनप्रीत ने अपनी शतकीय पारी में 8 छक्के लगाए|

विश्वभर की बात करें तो डॉटिन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2010 में अपनी पारी में 9 छक्के लगाए थे|

No comments:

हेल्लो, रीडर आपका कमेंट हमारे लिए बहुत महत्र्वपूर्ण है.

कमेंट करते समय कुछ नियमो का पालन करे.


1. एक बार कमेंट करने के बाद वो कमेंट आपको तब तक नहीं दिखाई देगी, जब तक हम उसको approve करते है. इसलिए वही कमेंट दोबारा ना करे.

2. कमेंट में लिंक ऐड ना करे.

3. अगर आप अपना नॉलेज हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो यहाँ से कर सकते है.
तब तक आप हमारे youtube चैनल पर जाकर इसके विडियो देख सकते है |
Hindi Sawal Jawab Youtube Channel