Question:
अर्थशास्र
का नोबल पुरुस्कार 2018 ?
Nobel Prize/Nobel Memorial Prize in Economic Sciences/Winners (2018)
Answer:
Paul Romer, William Nordhaus को इस साल अर्थशास्त्र के क्षेत्र में दिया जाने वाला नोबेल
पुरस्कार मिलेगा।
उन्हें जलवायु परिवर्तन को एकीकृत करने और आर्थिक
विकास में नई खोज करने के लिए इस सम्मान से नवाजा गया है।
ये
दोनों ही दिग्गज अमेरिका के नामी
अर्थशास्त्री हैं। अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल के लिए इन दोनों के नाम का
ऐलान रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ इकनॉमिक्स ने किया।
अर्थशास्र का नोबल पुरुस्कार 2018
Reviewed by Hindi Sawal Jawab Team
on
October 10, 2018
Rating:
No comments:
हेल्लो, रीडर आपका कमेंट हमारे लिए बहुत महत्र्वपूर्ण है.
कमेंट करते समय कुछ नियमो का पालन करे.
1. एक बार कमेंट करने के बाद वो कमेंट आपको तब तक नहीं दिखाई देगी, जब तक हम उसको approve करते है. इसलिए वही कमेंट दोबारा ना करे.
2. कमेंट में लिंक ऐड ना करे.
3. अगर आप अपना नॉलेज हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो यहाँ से कर सकते है.