Question:
Meaning of crush in hindi |first crush meaning in hindi
Answer :
हमे सोशल मीडिया पर क्रश ये
शब्द बहुत बार सुनने को मिलता है. लेकिन कई लोगो को इसके
अर्थ (मीनिंग) के बारे में
पता नही होता है. क्यों की अक्सर इस शब्द को
हमने फेसबुक और whatsapp पर देखा है.
"की वो मेरा पहल
क्रश था/थी"
"आज मुझे मेरा
पहला crush दिखाई दिया."
क्रश का अर्थ होता है : आकर्षण
First crush meaning in hindi: पहला आकर्षण
यह शब्द अक्सर जो प्यार करने
वाले लोग होते है, उनके मुह से सुनने को मिलता है. इसका
मतलब होता है
जवानी का पहला प्यार. याने
पहली बार जब किसी को देखकर प्यार हो जाता है, उसको क्रश कहते है.
क्रश के अन्य अर्थ :
कुचलना
कुचलना
नाश करना
गिरा देना
No comments:
हेल्लो, रीडर आपका कमेंट हमारे लिए बहुत महत्र्वपूर्ण है.
कमेंट करते समय कुछ नियमो का पालन करे.
1. एक बार कमेंट करने के बाद वो कमेंट आपको तब तक नहीं दिखाई देगी, जब तक हम उसको approve करते है. इसलिए वही कमेंट दोबारा ना करे.
2. कमेंट में लिंक ऐड ना करे.
3. अगर आप अपना नॉलेज हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो यहाँ से कर सकते है.
तब तक आप हमारे youtube चैनल पर जाकर इसके विडियो देख सकते है |
Hindi Sawal Jawab Youtube Channel