बैंक रेट 2017

Question:
बैंक रेट क्या होता है? बैंक रेट 2017, Current Bank rate 2017 का क्या है?

जवाब:
बैंक रेट : सरल भाषा में कहा जाए तो बैंक रेट याने वो रेट होता है, जिसपर RBI (रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया) अन्य बैंको लोन देती है. रिज़र्व बैंक अन्य बैंको के को कम अवधि के लिए इस प्रकार का लोन देती है, जिसको बैंक रेट कहा जाता है.

बैंक रेट 2017, Current Bank rate 2017 :

अभी का Bank Rate  : 6.50% है.

बैंक रेट कैसे पता करे:
https://www.rbi.org.in/

RBI की वेबसाइट पर चले जाए, होमपेज पर ही आपको लेफ्ट साइड में करंट रेट दिखाई देंगे.

No comments:

हेल्लो, रीडर आपका कमेंट हमारे लिए बहुत महत्र्वपूर्ण है.

कमेंट करते समय कुछ नियमो का पालन करे.


1. एक बार कमेंट करने के बाद वो कमेंट आपको तब तक नहीं दिखाई देगी, जब तक हम उसको approve करते है. इसलिए वही कमेंट दोबारा ना करे.

2. कमेंट में लिंक ऐड ना करे.

3. अगर आप अपना नॉलेज हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो यहाँ से कर सकते है.
तब तक आप हमारे youtube चैनल पर जाकर इसके विडियो देख सकते है |
Hindi Sawal Jawab Youtube Channel