कूटनीति क्या होती है? Kutniti Kya Hoti Hai?


Diplomacy, ट्रैक 1 कूटनीति क्या है , कूटनीति pdf

Question:

What is Diplomacy? कूटनीति क्या होती है?


Answer:

इस शब्द का सरल अर्थ है, आगे वाले वक्ती को मनाकर अपना काम, स्वार्थ निकाल लेना |

सामने वाले वक्ती को अपने शब्द जाल, या फिर उसके फायदे का मोह दिखाकर अपना काम करना इसको कूटनिति कहा जाता है :

कूटनीति ने अपना काम करवाने के लिए सामने वाले वक्ती को लालच देकर, डराकर, बहलाकर, उसको फायदा दिखाकर अपना काम करवा लिया जाता है |

कूटनीति राज्यों के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत आयोजित करने की कला और अभ्यास है |

कूटनीति में सबसे ज्यादा काम बुद्धि का होता है | इसमें चतुर और बुद्धिवान लोगो की जरुरत होती है |
जो काम युद्ध और धन ने नही होते है, वो कूटनीति से हो सकते है |


No comments:

हेल्लो, रीडर आपका कमेंट हमारे लिए बहुत महत्र्वपूर्ण है.

कमेंट करते समय कुछ नियमो का पालन करे.


1. एक बार कमेंट करने के बाद वो कमेंट आपको तब तक नहीं दिखाई देगी, जब तक हम उसको approve करते है. इसलिए वही कमेंट दोबारा ना करे.

2. कमेंट में लिंक ऐड ना करे.

3. अगर आप अपना नॉलेज हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो यहाँ से कर सकते है.
तब तक आप हमारे youtube चैनल पर जाकर इसके विडियो देख सकते है |
Hindi Sawal Jawab Youtube Channel