MCA full form in Hindi-एम्.सी.ए फॉर्म | MCA कोर्स की जानकारी


सवाल :

MCA full form in Hindi - एम्.सी.ए कोर्स के बारे में जानकारी? Mca Course Details In Hindi.

जवाब:
MCA full form – Master of Computer Application

MCA याने मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन यह 3 साल का पोस्ट ग्रेजुएशन (मास्टर डिग्री) कोर्स है. इसके नाम से ही पता लग जाता ही की कोर्स कंप्यूटर से जुडा हुआ है.
जो लोग अपना करियर कंप्यूटर, या फिर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में बनाना चाहते है तो उनके लिए ये कोर्स सबसे बढ़िया है.

MCA कोर्स के लिए क्राइटेरिया :

जो लोग MCA करना चाहते है उनके लिए क्राइटेरिया कुछ इस तरह है :
Graduation in Computer Science (BCS, B.sc (IT))
BCA –bachelor of computer application
Any Graduate with 12th subject (mathematics, statics)
MCA entrance (In some university)

MCA कोर्स कोई भी ग्रेजुएट छात्र कर सकता है सिर्फ 12 वी या फिर ग्रेजुएशन में mathematics या फिर statics सब्जेक्ट होना जरुरी है. ग्रेजुएशन में 45% परसेंटेज होने जरुरी है.

MCA कोर्स की जानकारी:

MCA 3 साल का पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है. इसमें कुल 6 सेमस्टर होते है. जिसमे आपको प्रोजेक्ट भी करना होता है. इसमें सभी कंप्यूटर से जुड़े सुबेज्क्ट होते है. जिसमे programming language पर ज्यादा फोकस किया जाता है. साथ ही database, web डिजाईन के भी सब्जेक्ट होते है.

MCA कोर्स फीस
अलग अलग यूनिवर्सिटी और कॉलेज में इसकी अलग अलग फीस होती है. आम तौर पर एक साल की फीस 25000 – 50,000 हजार तक होती है.

Mca Ke Baad Jobs / Mca Ke Baad Kya Karna Chahiye

MCA कोर्स पूरा करने के बाद स्टूडेंट को बड़ी multinatioanl कंपनी जैसे TCS, WIPRO इन जैसे कंपनी में जॉब के चांस होते है.
जो छात्र प्रोग्रामिंग में परफेक्ट होते है, उनको software engineer, software developer, database administrator जैसे जॉब भी मिल जाते है.


No comments:

हेल्लो, रीडर आपका कमेंट हमारे लिए बहुत महत्र्वपूर्ण है.

कमेंट करते समय कुछ नियमो का पालन करे.


1. एक बार कमेंट करने के बाद वो कमेंट आपको तब तक नहीं दिखाई देगी, जब तक हम उसको approve करते है. इसलिए वही कमेंट दोबारा ना करे.

2. कमेंट में लिंक ऐड ना करे.

3. अगर आप अपना नॉलेज हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो यहाँ से कर सकते है.
तब तक आप हमारे youtube चैनल पर जाकर इसके विडियो देख सकते है |
Hindi Sawal Jawab Youtube Channel