घर बैठे कम पैसो में कोनसा बिज़नस करे- Business Ideas In Hindi

Question :

घर बैठे कम पैसो में कोण सा बिज़नस कर सकते है. Low Budget Business ideas In Hindi.

Answer :

कुछ एसे बिज़नस आईडिया है, जो कम पैसो में और कमजगह में भी किए जा सकते है.

Tution /क्लास :
ये एकअच्छा और बेस्ट बिज़नस माना जाता है, क्यों की इसमें ज्यादा कुछ इन्वेस्ट करने की जरुरत नहीं है. आपके पास अगर नॉलेज है तो अपने घर पर ही छोटे बच्चो की क्लास ले सकते है.

डिब्बा पहुचाने का काम :

बड़े शहरों में बहुत से लोग मेस लगाते है, जिनको डिब्बे पहुचाने का काम ये भी अच्छा बिज़नस है.

कैटरिंग का बिज़नस :

जो महिलाए घरपर होती है, वो अपने घर पर भी खाना बनाकर उसको पैक कर के दे सकते है.

पापड़ का बिज़नस :

महिलावो के लिए घर बैठे एक अच्छा बिज़नस है. घरपर बैठकर ही पापड़ बनना और उनको पैक कर के मार्किट में बेचना ये भी एक अच्छा बिज़नस माना जाता है.

No comments:

हेल्लो, रीडर आपका कमेंट हमारे लिए बहुत महत्र्वपूर्ण है.

कमेंट करते समय कुछ नियमो का पालन करे.


1. एक बार कमेंट करने के बाद वो कमेंट आपको तब तक नहीं दिखाई देगी, जब तक हम उसको approve करते है. इसलिए वही कमेंट दोबारा ना करे.

2. कमेंट में लिंक ऐड ना करे.

3. अगर आप अपना नॉलेज हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो यहाँ से कर सकते है.
तब तक आप हमारे youtube चैनल पर जाकर इसके विडियो देख सकते है |
Hindi Sawal Jawab Youtube Channel