SBI-Missed Call Dekar Bank Balance Check Kaise Kare

सवाल :
SBI की Missed Call देकर Bank Balance और मिनी स्टेटमेंट कैसे पता करे ?

जवाब :

SBI ने मिस्ड कॉल बैंकिंग की सर्विस सुरु की है, जिससे हम सिर्फ मिस्ड कॉल देखर अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस और साथ ही मिनी स्टेटमेंट भी पता कर सकते है.

लेकिन इसके लिए पहले हम अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर याने जो नंबर बैंक अकाउंट से जुडा है, उससे रजिस्ट्रेशन करना है. रजिस्ट्रेशन सिर्फ पहली बार करना है, उसके बाद हम मिस्ड कॉल से बैलेंस चेक कर सकते है.

SMS, ‘REG (space) account number’ to 09223488888
E.g. REG 12345678901 from registered Mobile Number.
Confirmation message will be received indicating successful/unsuccessful registration.

अगर आप सक्सेसफुल का मेसेज प्राप्त होता है तो  इस 09223766666 नंबर पर मिस्ड कॉल देखर बैलेंस पता कर सकते है.

 मिनी स्टेटमेंट के लिए लिए ये नंबर है 09223866666.


No comments:

हेल्लो, रीडर आपका कमेंट हमारे लिए बहुत महत्र्वपूर्ण है.

कमेंट करते समय कुछ नियमो का पालन करे.


1. एक बार कमेंट करने के बाद वो कमेंट आपको तब तक नहीं दिखाई देगी, जब तक हम उसको approve करते है. इसलिए वही कमेंट दोबारा ना करे.

2. कमेंट में लिंक ऐड ना करे.

3. अगर आप अपना नॉलेज हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो यहाँ से कर सकते है.
तब तक आप हमारे youtube चैनल पर जाकर इसके विडियो देख सकते है |
Hindi Sawal Jawab Youtube Channel