Mobile Root करने के नुकसान

root karne ke nuksan, root ke nuksan, Disadvantages of rooting a android phone.

सवाल :

मोबाइल को रूट करने के नुकसान क्या है ?

जवाब:

Mobile Root करने के नुकसान :

1. मोबाइल रूट करने से हमारे मोबाइल की वार्रेंटी टूट जाती है. रूट करने पर मोबाइल को जो भी नुकसान होगा, उसके लिए मोबाइल कंपनी जिम्मेदारी नहीं लेगी.

2. अगर आप एक नार्मल मोबाइल यूजर है, और आप ज्यादा टेक्निकल चीजे नहीं करते है तो आप मोबाइल को रूट ना करे.

3. रूट करने से मोबाइल की सिक्यूरिटी पर भी असर पड़ता है.

4. रूट करने की प्रोसेस थोड़ी हार्ड है, इसलिए अगर रूट करते समय अगर कोई गलती होती है, तो पूरा मोबाइल बर्बाद हो सकता है.



No comments:

हेल्लो, रीडर आपका कमेंट हमारे लिए बहुत महत्र्वपूर्ण है.

कमेंट करते समय कुछ नियमो का पालन करे.


1. एक बार कमेंट करने के बाद वो कमेंट आपको तब तक नहीं दिखाई देगी, जब तक हम उसको approve करते है. इसलिए वही कमेंट दोबारा ना करे.

2. कमेंट में लिंक ऐड ना करे.

3. अगर आप अपना नॉलेज हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो यहाँ से कर सकते है.
तब तक आप हमारे youtube चैनल पर जाकर इसके विडियो देख सकते है |
Hindi Sawal Jawab Youtube Channel